ताज्या बातम्या

भारत देश की संस्कृति खराब कौन कर रहा है? मध्य प्रदेश सरकार महिलाओं के लिए अलग से शराब दुकान खुलेगी जिसमें भोपाल इंदौर जबलपुर से होगी शुरुआत देश तरक्की कर रहा है सरकारी स्कूल बैंन private education और सरकारी शराब दुकान शुरू ऐसा देश है हमारा विकास करने की अकल कब आएगी लोकतंत्र में


देश का कारोबार जनता ने किसके हाथ में दे दिया कैसे सरकारी स्कूल बंद हो रहे हैं private school सरकारी शराब ओ भी महिलाओं के लिए खोलने जा रहे हैं भारत देश मे हर घर की महिला की संस्कृति कैसी होती है यह आप को सरकार से पूछना पड़ेगा क्या? सरकार देश का विकास करने के लिए देश प्रदेश में महिलाओं के लिए शराब की दुकान खोल रहे हैं हमारा देश कृषि प्रधान देश है कृषि प्रधान देश में कृषि के कच्चा माल से पक्का माल बनाने के कारखाने प्रोजेक्ट विकास करने को होना चाहिए तो सरकार क्या कर रही है किसी के समझ में आ रहा है या समझ के बाहर है जब तक जनता कुछ बोलेगे नहीं आंदोलन करेगे नहीं तब तक सरकार ऐसे निकम्मी कार्यक्रम करती रहेगी तो अब शुरुआत मध्य प्रदेश से महिलाओं के लिए अलग से शराब दुकान खोलने का फैसला सरकार ने लिया है इंदौर जबलपुर और ग्वालियर में महिलाओं के लिए अलग से शराब दुकान खोली जाएगी दुकानों पर वाइन और व्हिस्की के सभी ब्रांड उपलब्ध होंगे जो मेट्रो सिटी में प्राइवेट tanj से (भाड़े) से दुकान खुलेगी सिर्फ विदेशी शराब बेची जाएगी शराब की दुकानों पर जो राज्य में रजिस्टर नहीं होगा वही शराब भी बेची जाएगी यह दुकान मॉल बड़ी दुकानों के पास जगह खोली जाएगी जहां से महिला आसानी से खरीद सके Gwalior Bhopal Indore में महिला वाइन फेस्टिवल भी आयोजित करेगी यह दुकान हफ्ते में यह दुकान हफ्ते में कितने दिन खुलेगी इसका खुलासा बाकी है


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button