फरार तोमर बंधु की 70 कोटी करोड़ की काली कमाई उजागर पुलिस गिरफ्त से अभी दूर निगम के निशाने में तोमर बंधुओ का कार्यालय नोटिस किया जारी तोमर के आदमियों महिला पत्रकार यूट्यूबर को दी धमकी बम से उड़ा देंगे असली पत्रकार की जिंदगी हमेशा दाव पर लगी रहती है तो भी सरकार जानबूझकर पत्रकार को संरक्षण नहीं देती है बहुत सारे सच लिखने वाले पत्रकार अब तक मारे जा चुके हैं उनकी तहकीकात अब तक नहीं हुई

(तोमर का मतलब तु/मर) रायपुर में फरार तोमर बंधुओ की जानकारी अब तक जनता को मालूम नहीं थी अंडे बेचने वाले तोमर बंधु 70 करोड़ की काली कमाई उजागर हो गई आलीशान मकान 3 करोड़ का सुदखोरी करने करने का तोमरो का धंधा तार तार हो चुका लेकिन अभी तक पुलिस की गिरफ्तारी से दूर मारपीट धमकाने गैर कानूनी दस्तावेज किसानों को धमकी देकर जमीन जायदाद अपने नाम पर कर लेना कभी रायपुर के सड़कों पर अंडे बेचने वाले तोमर बंधु लोगों को लूटकर आलीशान मकान में स्थित है पुलिस की जांच में तथ्य सामने आया है कि उन्होंने लोगों को डरा धमकाकर वसूली ब्लैकमेलिंग करके काली कमाई कर ली पुलिस उनकी संपत्तियों का वास्तविक विस्तृत विवरण प्राप्त करने के लिए राजस्व विभाग को पत्र लिख दिया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह ने जानकारी दिया कि दोनों भाइयों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष टीमें गठित की जाएगी उनके संभावित स्थानों पर पुलिस अपनी नजर बनाए रखी हुई है इसके बावजूद भी फरार तोमर भाई को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सके तोमर बंधुओ की अधिकांश यानी की 90% संपत्ति धोखाधड़ी मामले की है गैर कानूनी है पुलिस ने अब तक उनके साथियों को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ करके तोमर बंधु की पुलिस को गिरफ्तार करने के लिए मदद मिल रही है जल्द ही दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लेंगे अगर शीघ्र दोनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो पुलिस न्यायालय भगोड़ा घोषित करने का आदेश प्राप्त करेगी यदि वे नहीं पकड़े जाते तो उनकी संपत्ति शासित जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जिसके लिए अब पुलिस तैयारी कर रही है तोमर बंधुओ के खिलाफ आवाज उठाने वाले व्यक्तियों को पत्रकारों को उनके गुंडों तरफ से धमकाया जा रहा है पत्रकारों को बम से उड़ा देंगे ऐसी धमकी तोमर बंधु के गुंडे दे रहे हैं




