ताज्या बातम्या

देश प्रदेश मे सरकारी स्कूल का हाल बेहाल हो गया विज्ञान पाठ्यपुस्तक में होना जरूरी है विज्ञान से देश का विकास होता है हमारे देश में विकास क्या है मालूम नहीं सिर्फ भ्रष्टाचार और अंध श्रद्धा इसमें डूब गए देश के पक्ष मंत्री संत्री स्कूल के बच्चों के लिए सर पर मंडोर रही है मौत की सैया हमारे देश में शराब की दुकान हर गली में मिल जाएंगे पर स्कूल खोजने के लिए आपको 4/5 KM दूर जाना पड़ेगा


खंडहर बना सरकारी स्कूल छात्राएं पड़ रही डर के साए में देश प्रदेश मे सरकारी स्कूल का हाल बेहाल हो गया स्कूल के बच्चों के लिए सर पर मंडोर रही है मौत की सैया स्कूल की छत बनी खंडहर छात्राएं पढ़ रहे हैं डर के साए में हमारे देश में शराब की दुकान हर गली में मिल जाएंगे पर स्कूल खोजने के लिए आपको 4/5 किलोमीटर दूर जाना पड़ेगा हमारे स्कूल में वैज्ञानिक दृष्टिकोन से पाठ्य पुस्तक abhyaskram होना चाहिए विज्ञान से देश का विकास होता है स्कूल यह तस्वीर सिर्फ एक तस्वीर नहीं…यह हमारे समाज का आईना है। लेकिन देश में क्या हो रहा है जहाँ हर गली में शराब की दुकान तो मिल जाएगी पर स्कूल खोजने आप को 4-5 कि.मी.दुर जाना पड़ेगा..क्या यह सरकार की मजबूरी है राजस्व जुटाने के लिए या हमारी प्राथमिकताओं का पतन जहाँ शिक्षा से ज़्यादा नशे में डूबना आसान और सस्ता लग रहा है!सरकार भी खुश क्योंकि बोतलें बिकती हैं और जनता भी खुश — क्योंकि बोतलों में सुकून खोज लेती है!पर कोई यह क्यों नहीं पूछता कि शराब बेचकर स्कूल क्यों नहीं बनाए जाते??नशे में डूबाने की बजाय शिक्षा के नशे में क्यों नहीं डुबाए जाते?सोचिए… क्या हमें वाकई मधुशाला चाहिए या वो पाठशाला जिसमें हमारी अगली पीढ़ी शराब के नशे मे नहीं,,ज्ञान के नशे में चूर हो.? चाहे आप किसी भी राजनीतिक पार्टी का समर्थन करते हो या उसके विशेष कार्यकर्ता या पदाधिकारी हो पर जब स्कुलो को बंद करके स्कुल बंद होने के फायदे गिनाए जाए और 37146 शिक्षकाे के पद समाप्त करके पढ़ाई के गुणवत्ता में सुधार होने का दावा किया जाए,,तो ऐसे दावा करने वाले राजनेता से दलगत राजनीति से ऊठकर गलत का विरोध किजिए।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button